Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चफरिया गांव के एक घर के बाहर मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन जीव

Spread the love

भारत में पेंगोलिन को सल्लू साँप के नाम से भी जाना जाता है

दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

पैंगोलिन को पकड़कर वन कर्मियों ने जंगल में छोड़ा

सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत सुजौली रेंज बीट सुजौली के चफरिया गांव के आबादी में घुसे एक दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन नामक जीव सोमवार की देर रात चफरिया गांव निवासी विद्याराम के घर के बाहर दिखा । विद्याराम की नज़र अचानक पैंगोलिन पर पड़ी तो वह सहम गया और चीख़ते हुए सड़क की तरफ भाग खड़ा हुआ । चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए सभी ने दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को देखकर दहशत में आ गए लेकिन किसी तरह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पिंगोलियन को तसले से ढक दिया । सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी ।

मौके पर पंहुचे वन दरोगा मनोज श्रीवास्तव,वन रक्षक विजयपाल वर्मा और वाचर दुलारे ने पैंगोलिन को पकड़ने के लिए रेस्कयू शुरू किया इस बीच ग्रामीणों में पैंगोलिन को देखने को लेकर अफरातफरी का माहौल रहा । वन कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद पैंगोलिन को पकड़ने में सफलता हासिल की । जिसे बोरे में बंद कर वन कर्मियों ने जंगल में छोड़ दिया ।वनकर्मियों के मुताबिक दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन जीव लगभग 35 किलो के वजन का था

[horizontal_news]
Right Menu Icon