मिहींपुरवा,बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजेश चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि राज कुमार वर्मा एवं झगरू लाल पटवा तथा राजेंद्र प्रसाद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा एक शेरनी का दूध है। जो इसे पीता है वह दहाड़ता है।विद्यालय में नर्सरी से कक्षा दो एवं कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक तथा हर कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।विद्यालय में कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक कक्षाओं में कक्षा एक की छात्रा पल्लवी ने 87.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कक्षा 3 से कक्षा 8 तक में कक्षा 3 का छात्र कृष्ण मोहन ने 74.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि जिन बच्चों ने स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।वह काफी गरीब परिवार से हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि आज के समय में बहुत सारी प्रतिभाएं ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई हैं।जिसे निखारने की जरूरत है। मेधावी छात्रों को उपहार के रूप में मुख्य अतिथि राजेश चौधरी ने 500 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान कर और कठिन परिश्रम करके उच्च शिखर पर पहुंचने की बात कही।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा से जुड़ी कई विभिन्न जानकारियां देकर उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने किया। विद्यालय के अध्यापक सुनील कुमार,अमरनाथ वर्मा, राम प्रवेश वर्मा, हीरा लाल, पृथ्वीराज सिंह, अध्यापिका पुष्पा देवी एवं पत्रकार रईस खान, नागेश कुमार पटवा,दुर्गेश कुमार वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
मिहींपुरवा कस्बे में स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित