रिपोर्ट-इमरान अहमद
कुशीनगर । खड्डा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विवेकानन्द पाण्डेय का नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के पंचायत भवन पर स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह का आयोजन करके मंगलवार को देर शाम तक उनका भव्य स्वागत किया गया। अपने समर्थकों के साथ उक्त गांव के चौराहों से गुजरते हुए नव निर्वाचित विधायक ने जनता का अभिवादन किया।आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल पर आए हुवे सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुवे नव निर्वाचित विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने क्षेत्रीय व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विधानसभा के जनता को इस ऐतिहासिक जीत का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं जनता के विश्वास की जीत है और वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। जो काम पिछली पंचवर्षीय योजनाओं में छूट गए थे या फिर आधा अधूरा हुवे है, वह काम फिर से कराए जाएंगे और क्षेत्र का समुचित विकास कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि उनकी यह जीत जनता की जीत है, जनता ने उन पर विश्वास किया है तो वह भी जनता के विश्वास को कायम रखेंगे। स्वागत समारोह के दौरान स्थानीय ग्रामसभा के प्रधान धीरज तिवारी, सेखुई गांव के ग्राम प्रधान राजेन्द्र पाल , देवगांव के प्रधान संदीप कुशवाहा सहित अनेको गांवों के ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नव निर्वाचित विधायक विवेकानन्द पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सन्तोषमणि त्रिपाठी और नौरंगिया मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा आदि का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता ने किया।इस दौरान राजू यादव, प्रदीप सिंह, बृजेश गुप्ता, उदयभान गुप्ता, विनोद भारती, अरविंद राजभर, बबलू मिश्रा, वकील राय, चंदन सोनी, राम निवास गुप्ता, नित्यानन्द श्रीवास्तव और पुष्कर जायसवाल सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित