विधायक बलहा रही मुख्य अतिथि। विधायक बलहा सरोज सोनकर ने हरी झंडी दिखा रैली किया रवाना ।
शतप्रतिशत नामांकन हेतु शिक्षक कसे कमर। गांव गांव जाकर अभिभावको संवाद कर छात्रो का विधालय में प्रवेश करवा शतप्रतशत नामांकन करवायें सुनिश्चित – डा. अजीत कुमार सिंह, बीईओ मिहींपुरवा
रिपोर्ट-रामबाबू
मिहींपुरवा/बहराइच- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जनपद के मिहींपुरवा ब्लाक में परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गयी।सोमवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र मिहींपुरवा आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक बलहा सरोज सोनकर रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विधायक बलहा सरोज सोनकर ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो रैली को रवाना किया। स्कूल चलो रैली में छात्र विभिन्न स्लोगन लगी तख्तियां लेकर नारे लगा रहे थे जिनमें आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरुर जायेंगे। बेटा बेटी एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई। मम्मी पापा हमें पढ़ाना स्कूल चलकर नाम लिखाना आदि नारे प्रमुखता से लगाये गये।यह रैली ब्लाक संसाधन केन्द्र मिहींपुरवा से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुये पुनः बीआरसी केन्द्र पर आकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।इस दौरान विधायक बलहा सरोज सोनकर ने कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा अत्यंत आवश्यक है इसलिये सरकार की ओर से पूरे देश में मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। परिषदीय विद्यालयो में कान्वेंट स्कूलों से बेहतर शिक्षा देने की व्यवस्था की गयी है आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलवायें। खंड शिक्षा अधिकारी ड. अजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालयों में योग्य शिक्षको की ओर से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है तथा छात्रों को को पुस्तकें, बस्ता, बैग, ड्रेस,जूता, मोजा एंव मध्याहन भोजन सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाती है। उन्होने शिक्षको से गांव गांव जाकर अभिभावको संवाद कर विधालयों में शतप्रतशत नामांकन करवाने को कहा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह,मिथलेश कुमार, सुनील चौधरी, राजकुमार, मोइनुद्दीन खान, प्रेम प्रकाश सिंह, अनुराधा त्रिपाठी दिव्या चौधरी , अंकिता चतुर्वेदी , सुधा सिंह, राशिद खान , संदीप मौर्या, भूपेंद्र मिश्रा, हरिओम चौधरी, राजकुमार चौधरी, अमित बाल्मिकी समेत काफी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राये मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित