Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम व एसपी द्वारा त्यौहार नवरात्रि/रामनवमी व रमजान के दृष्टिगत कानून/ शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समय माता मन्दिर के पास पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आमजन को किया गया आश्वस्त।

Spread the love



संत कबीर नगर । नवरात्रि/रामनवमी व रमजान त्यौहारों के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से भारी पुलिस बल के साथ खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत समयमाता मन्दिर के भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास पैदल गश्त कर मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग कराई गई। आमजन से त्यौहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद, पीआरओ पुलिस अधीक्षक अमित कुशवाहा सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon