Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

प्रगति पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित।

Spread the love

विद्यालय में स्थान पाकर गदगद हुए मेधावी छात्र।

मुख्य अतिथि हाजी सिराज ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर किया पुरस्कृत।

कक्षा दो की तन्वी व नर्सरी के मुजीब खान को मिला विद्यालय में प्रथम स्थान।

मिहींपुरवा-बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे के प्रगति पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक परीक्षा फल सुनने के लिए प्रातः काल ही विद्यालय परिसर में उपस्थित हो गए। परीक्षा परिणाम को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबन्धक हाजी सिराज अहमद ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा श्रेष्ठ परिणाम के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
शनिवार को प्रगति पब्लिक स्कूल मिहींपुरवा में वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा हुई। आयोजित समारोह में परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए प्राचार्य इश्तियाक अहमद ने बताया ,सत्र 2021-22 का वार्षिक परीक्षाफल बहुत अच्छा रहा। प्राथमिक स्तर पर कक्षा दो की कु०तन्वी पुत्री अंसार अहमद ने 98.3 प्रतिशत अंक हासिल किया वहीं पूर्व प्राथमिक स्तर पर कक्षा नर्सरी के छात्र मुजीब खान पुत्र मुलीम खान ने 96.7अंक हासिल किया है।दोनों बच्चों ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा पांच में सोनाक्षी अग्रहरि प्रथम, जूली सिंह द्वितीय एवं शीतल चौहान तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा एक में अनन्या प्रथम, मो.एजाज द्वितीय, अब्दुल अहद तृतीय, कक्षा दो की तन्वी प्रथम,गुलफिशा द्वितीय, निदा तृतीय,कक्षा तीन में अनम्ता खातून प्रथम, मो. शरीफ द्वितीय, जोया अय्यूब तृतीय, कक्षा चार में इंशा-1 प्रथम, इंशा-2 द्वितीय तथा शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्राचार्य इश्तियाक अहमद ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा आपके बच्चों को उत्तम शिक्षा देने वाला मिहींपुरवा कस्बे का सबसे प्राचीन शिक्षण संस्थान प्रगति पब्लिक स्कूल है। यह विद्यालय निरन्तर 23 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निखारने का कार्य कर रहा है। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर्ष के साथ आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक-हाजी सिराज अहमद,प्राचार्य इश्तियाक अहमद, शिक्षक- बिहारी लाल यादव, फिरोज अहमद, निकहत शमीम, रुबीना बेगम, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कश्यप, शोभा पांडेय, जेबा खातून, रूपा रानी, खुशनुमा, सबा परवीन, गुड्डू , अभिभावक आफाक अहमद,आमिर खान, अंसार, अहमद शफीक अहमद, रामनिवास वर्मा एजाज अहमद, इसरार अहमद समेत काफी लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon