सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मंझरा बीट में तिकुनिया गए युवकों पर वापस आते समय मंझरा स्टेशन के पास बाइक सवार युवकों पर अचानक घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया बाघ के हमले में बाइक सवारो की जान बाल बाल बचीइस दौरान बाघ के हमले में एक युवक अरशद पुत्र नासिर को पैर में बाघ का पंजा लग गया दूसरा युवक राशिद बाल बाल हमले में बच गया वही बाइक सवार युवक अरशद ने किसी प्रकार बाइक को संभाल कर बाघ की पकड़ से मंझरा स्टेशन की तरफ भागे मंझरा बीट में बाघ के द्वारा पहले भी कई हमले किये जा चुके है लेकिन बाघ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली से प्राथमिक उपचार के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया हैयुवक के भाई रजा अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रेंज रामकुमार को दे दी गई है फील्ड सहायक मंसूर ने युवक को सीएचसी मोतीपुर रेफर करवा दिया है वनक्षेत्राधिकारी राम कुमार ने कहा कि पीड़ित युवक को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा
बाइक सवार युवकों पर बाघ ने किया हमला, एक युवक हुआ घायल



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।