Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्कूली बालिकाओं ने मनाया गंगा स्वच्छता पखवाड़े

Spread the love

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन

रिपोर्ट-अमित मिश्रा कुशीनगर

कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के अंतिम दिन बच्चों ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय रामकोला की बालिकाओं द्वारा प्राचीन शिव मंदिर के छठ घाट की सफाई की गयी। बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने बच्चों का उत्साहवर्धक करते हुए नदी,नालों व घाटों के साथ साथ अपने परिवेश की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए आवश्यक है कि हम इसकी उपयोगिता को बताते हुए सभी को स्वच्छता के लिए प्रेरित करे। जिला गाइड कैप्टन व शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष मनोरमा त्रिपाठी ने कहा कि गंगा स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से लोगों में गंगा के सफाई के प्रति जोड़ना है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों, कस्बों, घाटों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राष्ट्रीय नदी को स्वच्छ बनाने एवं उसमें जलीय जंतुओं को संरक्षित करने के प्रति जागरूकता लाना है। इस सफाई पखवाड़े की जिम्मेदारी पर्यावरण शिक्षण केंद्र को दी गई है। गंगा में घरेलू कचरे को प्रवाहित करने से रोकना, प्रदूषण में कमी लाना, सीवेज को गंगा मे न बहाने के लिए लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है। गाइड कैप्टन ने कहा कि यदि प्रत्येक गांव-नगर के घाट,नदियाँ स्वच्छ हो जाय तो माँ भारती की अमृततुल्य देवपगा मां गंगा स्वमेव स्वच्छ और निर्मल हो जाएगी। इस दौरान उपस्थित लोगो ने स्वच्छता के प्रति उत्तम नागरिक के रूप में शपथ लिया गया। स्कूल बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया। इस अवसर पर गाइड ट्रेनर अनुराग गुप्ता, शालिनी जायसवाल के अलावा सुषमा सिंह, इसरावती कुशवाहा,अध्यापिकाकुमारी अंजू सिंह,अंजनी कुमार यादव, शान्ति शर्मा, प्रतिभा रागिनी मौर्या, उजाला कुशवाहा,नीतू गुप्ता,नंदनी राय,रानी दीक्षित उपस्थित रही।

[horizontal_news]
Right Menu Icon