शत प्रतिशत सफल रही मार्क ड्रिल
मिहीपुरवा,बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सब कुछ आम दिनों की तरह चल रहा था।अपने अपने चेंबर में डॉ मरीजों को देख रहे थे। तभी अचानक एम्बुलेंस के सायरन बजने लगे वैसे भी अस्पताल में सायरन बजना कोई नई बात नहीं होती है। तभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के अधीक्षक के पास एक कोरोना वालंटियर दौड़ता हुआ आता है।तभी अचानक से सारा माहौल ही बदल जाता है। यह देख स्टॉफ के सभी डाक्टर हरकत में आ जाते हैं। पूरा स्टाफ एलर्ट मोड पर आ जाता है। कोरोना वारियर्स अपनी फुल ड्रेस में एम्बुलेंस के पास पहुँचते हैं।आनन फानन में मरीज़ो को उतार कर स्ट्रेचर पर लेटाकर सीधे 30 बेड के कोविड वार्ड में पंहुचा दिया जाता है। जहाँ पहले से मौजूद स्टाफ नर्स और डॉक्टर्स की टीम द्वारा मरीज़ो को ऑक्सीजन दिया जाता है। किसी तरह स्थिति को सामान्य किया जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यूनिट द्वारा मात्र सात मिनट में एम्बुलेंस से ऑक्सीजन तक शिफ्ट कर दिया जाना इस बात का सबूत है कि चिकित्सा क्षेत्र में अत्यधिक सुधार हुए हैं। अब किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई गुंजाईश नहीं है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस मॉक ड्रिल में डॉ अनुराग अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,डॉ रोहित,डॉ, अरविंद कटियार , कम्पाउंडर राजेश कुमार के अलावा अन्य वार्डबॉय भी शामिल रहे।इस तरह मॉक ड्रिल शत प्रतिशत सफल रही।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित