Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Spread the love

रिपोर्ट-डॉ संजय तिवारी

बाराबंकी । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम को अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। 28. मार्च.2022 को चौकाघाट, रेलवे क्रासिंग ग्राम गनेशपुर थाना रामनगर से 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर . विजय विक्रम शाह पुत्र रामबहादुर शाह . जगतकुमारी शाह पत्नी विजय विक्रम शाह निवासीगण लेखगाऊ वार्ड सं0 1 जनपद सुर्खेत, नेपाल जनपद बाराबंकी . अरमान पुत्र हनीफ . तुफैल पुत्र नसीर निवासीगण लैन थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 6 अदद मोबाइल फोन, नेपाल सरकार द्वारा जारी दो अदद पहचान पत्र, एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड बैंक ऑफ काठमांडू, एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड नेपाल एसबीआई बैंक, 730 ग्राम स्मैक, 21254 रुपये नेपाली करेंसी, 100 रुपये दिरहम का एक नोट, 4 अदद एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड, एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP 41 AF 7845 व स्मैक बेचने से प्राप्त 7,95,190/-रुपये नकद बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 194/2022 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त विजय विक्रम शाह व उसकी पत्नी जगत कुमारी शाह पूर्व में बाराबंकी के निवासी अभियुक्त अरमान, तुफैल व सद्दाम से मादक पदार्थ खरीदकर नेपाल ले जाकर सप्लाई करते थे । नेपाल के बागमती जेल में बन्द बाराबंकी निवासी मादक पदार्थ तस्कर शब्बीर व कमल शाही(नेपाल) द्वारा जेल से ही गिरफ्तार अभियुक्तगण की आपस में मेल-मिलाप कराकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कराने का कार्य कराया जा रहा था। इस गिरोह का पर्दाफाश करने मेंस्वाट/सर्विलांस निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय उ0नि0 विजय बहादुर पाण्डेयथाना रामनगर प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र,व0उ0नि0 रणजीत सिंह यादव, उ0नि0 विशुन कुमार शर्मा, उ0नि0 संदीप दुबे, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार मिश्रा ,का0 सोनू यादव, का0 विशाल कुमार, का0 शशीकान्त द्विवेदी , का0 जीऊत यादव, का0 रजत निरुपण, म0का0 नीलम सिंह के नाम शामिल हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon