रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्र ने कहॉ कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अभी तक प्रदेश व केंद्र की सरकार द्वारा किए गए घोषणा का कोई भी कार्य धरातल पर नहीं उतर पाया । उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों को अब अपनी ज़िम्मेदारी संभालते हुए आगे आना होगा और 2022 के चुनाव मे सरकार को करारा जवाब देना होगा।
पूर्व विधायक मिश्र रविवार को सेवरही नगर स्थित एक लॉज में समाजवादी प्रबुद्ध सभा के बैनर तले आयोजित प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। इसी कडी मे सपा नेता बालकृष्ण मिश्र ने कहॉ कि महंगाई व वादाखिलाफी से आमजन में त्राही मची हुई है। प्रबुद्ध जनों को इन सब दिक्कतों पर आमजन के बीच रखनी होगी। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष जय त्रिपाठी ने कहॉ कि वर्तमान सरकार ने अराध्य देव भगवान परशुराम को महापुरूष बताकर घोषित अवकाश को रद्द कर दिया जिससे ब्राह्मण समाज के अंदर रोष व्यापत है। कार्यक्रम का संचालन नन्दा पाण्डेय जी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय लाल श्रीवास्तव, डॉ०बीके मिश्र, दयाशंकर दूबे, आयुष तिवारी, रणविजय द्विवेदी, राजकुमार चौबे, राहुल मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, विजय तिवारी, प्रिंस तिवारी, रवि दूबे, रूपेश तिवारी, सतिश मिश्र, पंकज मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।