गोरखपुर । रविवार को क्रिकेट मैदान भवानीपुर मे थाना हरपुर बुदहट क्रिकेट टीम एवं हरपुर क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें थाना की टीम ने हरपुर की टीम को 5 रनों से हराकर जीत दर्ज की । बताते चलें कि पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए थाना की टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन का लक्ष्य दिया । लेकिन वहीं हरपुर की टीम 9 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 60 रनों में ही सिमट गई , और थाना की टीम 5 रन से हरपुर की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया । टीम में शामिल उपनिरीक्षक मोहम्मद कादिर, फुलिइंदर यादव कप्तान मोहित उपाध्याय , अंशुमान यादव , श्याम शुक्ला, रानू शुक्ला सहित दर्शक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
थाना क्रिकेट टीम ने हरपुर क्रिकेट टीम को 5 रन से हराया



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि