गोरखपुर । रविवार को क्रिकेट मैदान भवानीपुर मे थाना हरपुर बुदहट क्रिकेट टीम एवं हरपुर क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें थाना की टीम ने हरपुर की टीम को 5 रनों से हराकर जीत दर्ज की । बताते चलें कि पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए थाना की टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 65 रन का लक्ष्य दिया । लेकिन वहीं हरपुर की टीम 9 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 60 रनों में ही सिमट गई , और थाना की टीम 5 रन से हरपुर की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया । टीम में शामिल उपनिरीक्षक मोहम्मद कादिर, फुलिइंदर यादव कप्तान मोहित उपाध्याय , अंशुमान यादव , श्याम शुक्ला, रानू शुक्ला सहित दर्शक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
थाना क्रिकेट टीम ने हरपुर क्रिकेट टीम को 5 रन से हराया



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।