साक्ष मिटाने के लिए परिजनों ने गांव के बाहर खेतों में जला दिया शव
शिवली कानपुर देहात।शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के अरशद पुर गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। साक्ष्य मिटाने के लिए ससुराली जनों ने गांव के बाहर खेतों में ले जाकर शव जला दिया और ससुराली जन घर छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को रात्रि की बजह से कुछ भी हासिल नहीं हुआ ।जहां रविवार कीसुबह क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद के साथ कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे और फील्ड यूनिट ने जली पडी राख से नमूने संकलित किए हैं। शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के अरशद पुर गांव में नंदराम पुत्र स्वर्गीय महादेव की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कुशीनगर जिले में 24 वर्षीय शिवानी के साथ हुई थी। जहां रात में शिवानी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई । वही साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के पति ने अपने परिजनों के साथ पत्नी के शव को गांव के बाहर खेतों में ले जाकर जला दिया और घर छोड़ मौके से फरार हो गए। उक्त घटना से गांव में सनसनी फैल गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात भर खोजने की कोशिश की लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। जहां मृतका का शव जलाया गया था वहां केवल राख ही मिली। रविवार की दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद आशा पाल सिंह व कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और फिर से जांच पड़ताल शुरू की ।वहीं मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट बिखरी पड़ी राख से नमूने जुटा लिए हैं।उक्त सूचना जब मृतका के मायके वालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया और मृतका की मां शोभा का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के अरशद पुर गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। फील्ड यूनिट द्वारा नमूने संकलित कर लिए गए हैं। परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि