Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी / कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा यू0पी0-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया, पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण / सुरक्षा उपकरणों को चेक कर पीआरवी कर्मियों को अपने कर्तव्य के बारे में सजग रहने के लिए निर्देशित किया गया व अग्निशमन वाहनों का भी निरीक्षण करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया गया ।

तदोपरान्त एसपी द्वारा आमी बैरक, पुलिस मेस, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया व मेस मे बने भोजन को खाकर गुणवत्ता को चेक किया गया । पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकान्त ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon