रिपोर्ट-अरविन्द कुमार
कुशीनगर ।आगामी स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर अखिल भारतीय स्नातक संघ ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं।संघ द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों में प्रभारीयों व सह प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही हैं।इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने स्नातक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला को गोरखपुर क्षेत्र का सह प्रभारी नियुक्त किया है।सह प्रभारी राजेश शुक्ला ने बताया कि स्नातक संघ स्नातकों का एकमात्र संगठन है जो बेरोजगार स्नातकों को स्वावलंबी बनाने व उनका हक दिलाने के लिए पूरे देश में कार्य कर रहा है।अब संघ ने स्नातकों को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी का निर्णय लिया हैं। इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। प्रदेश महामंत्री संगठन हिमांशु गोयल,महामंत्री अरुण कुमार प्रजापति,क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकुमार सिंह,क्षेत्रीय मंत्री व कुशीनगर प्रभारी आशुतोष मिश्र,उपाध्यक्ष अनिल तिवारी,जय शिव प्रताप, अध्यक्ष महराजगंज अजीत मिश्र, जिला अध्यक्ष देवरिया दीपक मिश्रा,जिला अध्यक्ष संतकबीरनगर मुकेश सिंह, कन्हैया यादव अखिलेश तिवारी ने राजेश शुक्ल के सह प्रभारी बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित