Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भवानियापुर गांव में भारी मात्रा में मिले गोवंश के अवशेष, पांच नामजद पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

बहराइच। कोतवाली नानपारा के भवनियापुर रामगढ़ी गांव में एक नाला के निकट भारी मात्रा में गोवंश के अवशेष मिले। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ पुलिस पहुंची। इस खबर अमृत विचार पोर्टल ने चलाया। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के भावनियापुर रामगढ़ी गांव के निकट एक नाला प्रवाहित होती है। नाला के निकट और अंदर गुरुवार को काफी मात्रा में गो वंश के अवशेष मिले। इस पर गांव निवासी मोंगरे पुत्र गुरुप्रसाद गुप्ता, सुखराम और गुरुप्रसाद चौहान पहुंचे। सभी ने देखा कि औजार लेकर भाग रहे लोगों की पहचान की।ग्रामीणों ने बताया कि बनगई गांव निवासी अनीस खां, शरीफ, भगनियापुर निवासी मुनव्वर, कमाल समेत 10 लोग शामिल हैं। सभी ने नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। साथ ही पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गो वंश के अवशेष को कब्जे में लिया।पुलिस ने सभी पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के बाद सभी को जेल भेजा जायेगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon