गोला गोरखपुर।गोला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बड़हलगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल व प्राथमिक विद्यालय धोबौली पर भगतसिंह राजगुरु सुखदेव की शहीदी दिवस पर उन्हें याद किया गया।प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को तीनों वीर सपूतों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। लाहौर षणयंत्र के आरोप में उन्हें फांसी दी गई थी।इन संदेशों के जरिए भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को करिये नमन ,जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को।फंदे से मुहब्बत थी हम वतन के मतवालों को।जमाने भर में मिलते है आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता।नोटों में लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हे कई।मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।देश के शहीदों को नमन।जय हिन्द जय शहीदी दिवस।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद राम किशुन सिंह धर्मेंद्र कुमार राव, अर्चना जायसवाल ,प्रियंका मौर्या, मालती, सोनमती, प्रेमबाला, माधुरी ,पुनिता, प्रेमशीला, कमलावती, उर्मिला ,नितिन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय पर मनाया गया शहीदी दिवस



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।