Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं सीडिंग कराने के दिए निर्देश।

Spread the love



संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनरों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण एवं सीडिंग कराने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिए हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल http://sspy-up-gov-in पर पुराने आवेदक पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर को दर्ज कराते हुये अपने आधार को ऑनलाइन सत्यापित कर ले। इसके लिए आवेदकों को समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर Select Pension Scheme > Old Age Pension > Bank Account Number > Enter Registration Number > New Mobile Number > Send OTP > Enter OTP > Captcha Code Here > SUBMIT ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर आवेदन सबमिट करना होगा।
उन्होंने सभी संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अधीनस्थ कर्मियों की जिम्मेदारी तय करते हुए अभियान के रूप में आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही कराई जाए तथा एक सप्ताह में प्रमाणीकरण की आख्या जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon