संतकबीरनगर।हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे गोरक्ष पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को प्रचंड जीत पर बधाई दिया।
लखनऊ मे मुख्यमंत्री से मुलाकात के गौरवशाली क्षण में राकेश पाठक ने हिंदू जागरण मंच द्वारा राष्ट्रीय, समाज हित में किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा की । जिसको लेकर मुख्यमंत्री काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने राकेश पाठक के समाज हित राष्ट्र हित के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की । इसी के साथ पूरे गोरक्ष प्रांत के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर भी चर्चा हुई । साथ ही गृह जनपद संत कबीर नगर के विकास पर विशेष चर्चा हुई। जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें हिंदू समरसता, हिंदू चेतना , राष्ट्रहित यह मुद्दे प्रमुख रहे।
संत कबीर नगर के विकास पर बात करते हुए धनघटा , महुली ,हैसर को टाउन एरिया का दर्जा दिए जाने पर चर्चा हुई । वही प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल ढढवा ताल पर पुल बनाने पर भी चर्चा हुई । ऐतिहासिक धार्मिक आस्था का केंद्र महाकाल मन्दिर बिडहर घाट , दानी नाथ मंदिर ,बाबा समाधि नाथ स्थल बड़गो , मडपौना ,बैजू नाथ मंदिर बसवारी गांव , समय माता मंदिर कोचरी ,हैसर शिव मंदिर सहित तमाम धार्मिक स्थलों को एक सूत्र में पिरो कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर विस्तृत चर्चा हुई । सबसे बड़ी बात रही योगी आदित्यनाथ ने इन सब बातों को तन्मयता से सुना और हिंदू जागरण मंच के प्रयासों की सराहना भी की। राकेश पाठक ने अपने आवास पर इस गौरवशाली क्षण के बारे में बताते हुए कहा अपने अभिभावक से मिलकर लगा ही नहीं इतने बड़े प्रदेश के मुखिया से बात हो रही है । बहुत सरल स्वभाव के महाराज जी हैं। उनके हृदय में संत कबीर नगर सहित पूरा प्रदेश पूरा देश बसता है। उनकी सोच सबका साथ सबका विकास की है। राकेश पाठक ने कहा इससे पहले उन्हीं मुद्दों को लेकर के वह लगातार प्रयत्नशील रहे हैं । जिसका परिणाम था कि हैसर को टाउन एरिया के रूप में मान्यता की बात चली लेकिन उसमें कुछ कमी रह गई थी ।वही बिडहर घाट पर माननीय मंत्री श्री राम चौहान द्वारा सुंदरी करण के लिए कई करोड के परियोजना का शिलान्यास हुआ। राकेश पाठक ने कहा उनका संघर्ष जारी रहेगा । राष्ट्रीय सामाजिक विकास के लिए उनका समर्पण त्याग हमेशा समाज हित मे समर्पित रहेगा।
राकेश पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात दिया बधाई

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।