– हाई रिस्क साइट्स पर पहुंचकर बच्चों को दवा पिला रही 314 टीम
– रेलवे, बस स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर लगायी गयी हैं 28 ट्रांजिट टीम
संतकबीरनगर।शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए सोमवार को घर घर पहुंचकर टीम ने बच्चों का चिन्हींकरण किया तथा जो बच्चे किसी भी कारण से छूट गए थे उनको पोलियो ड्राप पिलाया। हाई रिस्क साइट पर भी 314 ट्रांजिट टीम ने पहुंचकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार के दिन 1 लाख 15 हजार बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गयी। वहीं अभियान में छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए टीम सोमवार को घर घर पहुंची। जिले में कुल 3 लाख 3 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। बहुत से लोग जो बूथ पर रविवार को नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए दो दिनों तक घर घर पहुंचकर टीम पोलियो की ड्राप पिला रही है। हाई रिस्क संभावित क्षेत्र ईट भट्ठा व नदी की तलहटी जहां पर सब्जियों की खेती की जाती है वहां पर भी बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। 314 ट्रांजिट टीम क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिला रही हैं । धनघटा, नाथनगर व मेंहदावल क्षेत्र में नदी के किनारे तरबूज व खरबूज की खेती करने वाले लोग जो सुबह के समय ही खेत में चले जाते हैं और उनके बच्चे भी हैं। वे उन्हें साथ लेकर चले जाते हैं। इसलिए हमारी ट्रांजिट यही कारण है कि इस प्रकार के बच्चे पोलियो वैक्सीन से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए 314 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें ईट भट्ठा व नदी की तलहटी व घुमन्तू परिवारों को खोज कर पोलियो ड्राप पिला रही है।
अधिकारियों ने किया सहयोगात्मक पर्यवेक्षण
पोलियो अभियान की मानीटरिंग के लिए 10 टीम बनायी गयी है। यह टीम क्षेत्र में जाकर यह निश्चित कर रही है कि शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिला दिया जाय तथा उनका मानीटरिंग प्रपत्र भरकर शाम को सीएमओ कार्यालय में पहुंचा दिया जाए। बघौली में एसीएमओ डॉ मोहन झा, खलीलाबाद तथा नगरीय क्षेत्र में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस रहमान व अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर सुरजीत सिंह, बेलहर कला में डीसीपीएम संजीव कुमार, सेमरियांवा में डीपीएम विनीत श्रीवास्तव, हैसर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस डी ओझा, नाथनगर में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर पी मौर्या, पौली में जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह, सांथा में जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ अबू बकर व मेंहदावल में डीसीपी आयुष्मान भारत डॉ जन्मेजय सिंह निरन्तर सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर रहे हैं तथा अभियान में आई कमियों को दूर कर रहे हैं।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।