Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विद्यालय का रास्ता आरसीसी बनने से राह हुई आसान।

Spread the love

पिपरौली।सहजनवां पिपरौली ब्लॉक अंतर्गत देइपार स्थित प्राथमिक विद्यालय का रास्ता कई वर्षों से खराब था,जिसे लेकर विद्यालय के तरफ से बीईओ तथा बीडीओ को कई बार लिखित अवगत कराया गया था।रास्ते के बगल में पोखरा होने की वजह से छोटे बच्चों को लेकर अभिभावक भी परेशान रहते थे कि कहीं कली बच्चा पोखरे में न गिर जाय।बरसात में पोखरे का पानी रास्ते मे भर जाता था।छोटे बच्चे तो बरसात में रास्ते की खराबी के कारण विद्यालय ही नही आते थे।डेढ़ महीने पहले बीडीओ पिपरौली कार्तिकेय मिश्रा ने विद्यालय का निरीक्षण किया था,ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते को आईसीसी कराने की मांग पर उन्होंने निर्माण की मंजूरी दी थी।सोमवार को रास्ते का निर्माण पूरा हो गया।90 मीटर आरसीसी तथा नाली का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के अंतर्गत 7 लाख रुपये से कराया गया है।रास्ता बन जाने से बच्चे ,अभिभावक साथ विद्यालय के अध्यापक भी प्रसन्न हैं।

[horizontal_news]
Right Menu Icon