ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा की ओर से आयोजित हुआ समारोह।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद अक्षयवर लाल गौड़।
पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर क्षेत्र की जनता का जताया गया आभार।बीडीसी व प्रधानो समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद।
मिहींपुरवा/बहराइच- होली पर्व के सकुशल सम्पन्न हो जाने के पश्चात सोमवार को मिहींपुरवा ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा की ओर से विकासखंड परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अक्षयवर लाल गौड़ रहे। समारोह में विकासखंड के कई बीडीसी, प्रधानो एंव क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को गुझिया व मीठा खिलाया तथा अपस में गले मिलकर होली की बधाई दी । इस दौरान सांसद अक्षयवरलाल गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2022 में जीत दिलाकर संदेश दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत निश्चित है ।ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा ने सभी को होली की बधाई देते हुये कहा कि होली प्रेम का त्योहार है सभी लोगो के साथ लेकर क्षेत्र का विकास करना ही हमारा उद्देश्य है उन्होने कहा कि क्षेत्र के समस्त बीडीसी व प्रधान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचायें जिससे समाज के सभी लोगो का विकास हो सके।इस मौके पर सांसद अक्षयवर लाल गौंड, ब्लाक प्रमुख सौरभ वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, डा. आनंद कुमार गौंड, पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मदेशिया, वीर चंद्र वर्मा, धीरज गौड़, दिलीप वर्मा उर्फ दद्दा , सप्पू वर्मा, विकास गौड़, प्रधान अजय वर्मा उर्फ बाबू, सरोज रावत, शैलेंद्र यादव, मनोज तिवारी, रमेश मौर्या, प्रधान बलराम वर्मा, रामप्रीत वर्मा, शर्माजीत, वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र मोहन गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित