रिपोर्ट-श्याम सुंदर विश्वकर्मा
कुशीनगर।विशुनपुरा क्षेत्र में कभी वरदान साबित होने वाला डायल 102 नंबर एंबुलेंस अब हाफने लगी है। और अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। डायल 102 एंबुलेंस का पिछला पहिया फट जाने के कारण लगभग 6 महीनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में लावारिस की तरह खड़ी खड़ी है।

बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों से संबंध डायल 102 एंबुलेंस गाड़ी का टायर फट जाने के कारण स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में लावारिस की तरह अपने बदहाली पर डायल 102 आंसू बहा रहा है गाड़ी नंबर UP41G1410
दूसरा गाड़ी UP41G2019 है। आत्मिक सेवा मुहैया कराने वाली एंबुलेंस विभागीय लापरवाही के चलते स्वयं आकस्मिक सेवाओं को तरस रही है।इस क्षेत्र की जनता को आकस्मिक सेवा देने वाली एंबुलेंस जब इस तरह बदहाल खड़ी रहेगी तो मरीजों को तत्काल कैसे उपचार होगा? इस स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने वाला दवा पूरी तरह से फेल है इस संबंध में जब हम बात किए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से तो पूछने पर कहा कि एंबुलेंस हमारी अधीन और हमारे अंडर में नहीं आता है उसकी डीजल मैटेरिया उसकी सारी व्यवस्था लखनऊ से होती है अब देखना यह है कि इस खबर का संज्ञान संबंधित विभागों को विभागीय अधिकारी लेते हैं यह एंबुलेंस क्षेत्र में स्वयं सुविधा देने मे फिसड्डी साबित होगी।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा