Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सड़क चौड़ीकरण का कार्य पड़ा अधूरा क्षेत्र में जन आक्रोश

Spread the love

. बाराबंकी । जनपद अंतर्गत सहादत गंज सैदनपुर मुश्काबाद सडक मार्ग के चौडी़करण का कार्य सरकारी अभिलेखो मे चाक चौबन्द दिखा कर दर्ज कर लिया गया हो।लेकिन चौडी़करण का कार्य आज भी आधा अधूरा रहकर एक से सत्रह किलोमीटर तक के सरकारी धन के दुरुपयोग की कहानी जगह जगह बया हो रही है।सड़क मार्ग से होकर आने जाने वाले राहगीरो को चौडी़करण के समय से निरन्तर घोर कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के जागरुक जनो ने प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अहम समस्या पर गौर फरमाये जाने की है।मालूम हो कि तहसील रामनगर के सामने से होकर सहादत गंज सैदनपुर मुश्काबाद जाने वाले सड़क मार्ग के चौडीकरण का कार्य अभी विगत वर्ष समपन्न हुआ था।लेकिन इस मार्ग के बनने के साथ ही जगह जगह उखड़ने से कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग के ऊपर जागरुक जनो की ओर से सवाल चौडी़करण के शुरुवाती समय से उठने लगे थे लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारियो की खाऊ कमाऊ नीति के चलते निर्माण कार्य मे कोई विशेष सुधार लोगो को दिखाई नही पड़ सका।धीरे धीरे अब यह सड़क मार्ग बद से बदतर होने की दहलीज पर पहुंच चुका है।इस मार्ग मे अब जगह जगह उखडी़ सड़क और गढ्ढे आवागमन मे लोगो के भारी परेशानी का सबब बन चुके है। जन चर्चा के मुताबिक कार्यदायी संस्था की ओर से करीब दस करोड़ रुपये की लागत से चौडी़करण कार्य समपन्न होने का बोर्ड लगा दिया।मुख्य सड़क मार्ग की बात छोडि़ये कुछ स्थानो पर किनारे छूटे हुये आज भी पडे़ हुये है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon