रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
धानी बाजार–महराजगंज। जनपद महाराजगंज की बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कानपुर के रहने वाले दीपक और राजकुमार बोर्ड परीक्षा का सेंटर देखने हेतु गोरखपुर जाते समय सड़क हादसे में दीपक की मौके पर ही हुई मौत जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कानापार निवासी राजकुमार पुत्र द्वारिका ने अपने सपने में भी कभी नही सोचा होगा कि एक हादसा उसको जीवन भर के लिए अपाहिज बना कर रख देगा।मिली जानकारी के अनुसार फरेन्दा स्थित जयपुरिया इण्टर कालेज के 18 वर्ष के बारहवीं के छात्र राजकुमार 3 फरवरी को अपने दोस्त दीपक के साथ गोरखपुर परीक्षा का सेंटर देखने जा रहा था तभी मानीराम सड़क दुर्घटना में चालक दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी और राजकुमार को गंभीर चोट आयी और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी। जिसकी वजह से वह आजीवन चल नही सकता।राजकुमार के अनुसार बताया गया कि लखनऊ के एक अस्पताल से उसका इलाज चल रहा है, पैसे की किल्लत की वजह से दवा कराने मे काफी परेशानियां आ रही हैं, पिता मजदूरी का काम करते हैं किसी तरह जीवन यापन हो रहा है, इस साल मैं बोर्ड परीक्षा भी नही दे पाऊंगा, यह कहते हुये उसकी आँखे नम हो गयी।और मौजूद परिजन भी रो पड़े



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।