Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गर्व है कि पहला टीका मुझे लगा-अवन्या

Spread the love

12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू

अवन्या द्विवेदी को लगा कार्बिवेक्स वैक्सीन का पहला टीका

महिला अस्पताल में सीएमओ ने किया टीकाकरण का शुभांरभ

रिपोर्ट-अमित मिश्रा

कुशीनगर।सेंट थेरेसस स्कूल पडरौना की कक्षा नौ की छात्रा अवन्या द्विवेदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि कोविड का पहला टीका मुझे लगा। वह भी स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और डीआईओ जैसे उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं महसूस हुई है। अंदर से मन में बेहद प्रसन्नता है। अपने,अपने परिवार तथा देश को सुरक्षित करने के लिए 12-14 आयु वर्ग के सभी बच्चे कोविड का टीका जरूर लगवाएं। जिले में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण बुधवार से शुरू कर दिया गया है। बच्चों के टीकाकरण में कार्बिवेक्स वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है। टीकाकरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमसीएच विंग में किया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के करीब 1.50 लाख बच्चों के टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन बुधवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय के एमसीएच विंग के केवल एक बूथ पर टीका लगाया गया है। गुरूवार से ब्लाॅक स्तर पर भी टीकाकरण शुरू करा दिया जाएगा। डिप्टी सीएमओ ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना अभी गया नहीं है। इससे बचने के लिए अभी सावधानी जरूरी है। सभी लोग अपने 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड का टीका जरूर लगवाएं। कोविड का टीका सुरक्षित और असरदार है। उन्होने यह भी कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी जरूरी है। होली का त्यौहार है। भीड़ भाड़ में जाने से बचें। दो गज की दूरी बनाकर रहें। साबुन पानी से हाथ धुलते रहें। माॅस्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। कार्यक्रम में डाॅ.सतीश कुमार, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ.अंकुर सांगवान,यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश द्विवेदी, आशुतोष दूबे, सुमित श्रीवास्तव, रेनू, विवेक, अमन तिवारी और संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon