बाराबंकी । जनपद अंतर्गत बीती सोमवार की रात्रि दरियाबाद कोतवाली के गांव मियागंज के एक घर में नकाबपोश बदमाशों ने कहर बरपाया। घर की दीवार फांदकर घर में घुसे बदमाशों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेहरमी से पिटाई कर अचेत कर दिया। घर में रखी नकदी व शरीर के जेवरात छीने व बक्से में रखे जेवरात भी उठा ले गए। घर में रखे कपड़ों समेत बैनामा, बच्चों की मार्कशीट को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानादरियाबाद के मियागंज गांव के शिवकुमार प्रजापति के घर सोमवार की देर रात में घर के पीछे के रास्ते से तीन बदमाश घुस गये। शिवकुमार ने बताया कि घर के अंदर उसकी पत्नी शिवकुमारी सो रही थी। वह घर से चंद कदम दूर हाते में थे जबकि बाहर दरवाजे पर बड़ा बेटा श्रवण व छोटा बेटा सो रहा था। शिवकुमार के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों की आहट जैसे उसकी पत्नी को मिली, उसकी नींद टूट गई। तभी तीनों बदमाश पहुंचे और दो ने उसे बिस्तर से घसीट लिया। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, ताकि शोर न कर सके। इसके बाद बेरहमी से पिटाई की। मरणासन्न हालत में उसे छोड़ दिया। सुबह जब मामले की जानकारी हुई तो परिजनों ने एम्बुलेंस व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायल शिवकुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर लेकर आयी । जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूरे गांव में इस घटना से दहशत व्याप्त है।
नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की किया पिटाई गांव में दहशत व्याप्त



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा