बाराबंकी । जनपद अंतर्गत तहसील सफदरगंज के रहने वाले एक चित्र कला में निपुण एक युवक ने योगी आदित्यनाथ की 3000 स्क्वायर फीट में एक मनमोहक पेंटिंग तैयार की है। जिसे देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सफदरगंज कस्बे के नेता जी श्याम यादव इंटर कॉलेज के प्रांगण में ग्राम उधौलिया के रहने वाले सुमित कुमार पुत्र सर्वेश कुमार ने योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर उनकी हंसती हुई मनमोहक तस्वीर बनायी है। जिसका क्षेत्रफल एरिया 3000 स्क्वायर फिट में है। इतने बड़े क्षेत्र में पेंटिंग बनाने के लिए सुमित को 3 से 4 दिनों का समय लगा। 4 दिन बाद पेंटिंग के पूरे आकार लेने पर विद्यालय व क्षेत्र के बहुत से लोगों ने मौके पर पहुंचकर वह फोन के माध्यम से सुमित को बधाई दी। वहीं इस प्रशंसनीय कार्य से प्रभावित होकर जनपद के जिला अधिकारी डॉ आदर्श सिंह व भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी बधाइयां दी।
चित्रकला में निपुण युवक ने योगी जी की तैयार किया मनमोहक पेंटिंग देखने पहुंच रहे काफी संख्या में दर्शक

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित