संतकबीरनगर।देवदांड स्थित प्रतिष्ठित जी आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2021_22 के छात्र परिषद के पदाधिकारियों के चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग ऐप के माध्यम से निष्पक्ष तरीके से आयोजित हुए, इस चुनाव में जूनियर और सीनियर वर्ग के करीब 1200 बच्चों ने अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम तत्काल ही घोषित कर दिए गए, तत्पश्चात सभी विजेता पदाधिकारियों ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी की उपस्थिति में और प्रधानाचार्य जमाल अहमद की अध्यक्षता में पद और गोपनीयता की शपथ ली। कक्षा 12 के अंकित त्रिपाठी ने हेड ब्वॉय जबकि कक्षा 12 की ही दिव्यांशी श्रीवास्तव ने हेड गर्ल के पद के लिए शपथ लिया। दिव्यांश श्रीवास्तव (10) और सौम्या त्रिपाठी (12) ने क्रमशः डिप्टी हेड ब्वॉय और डिप्टी हेड गर्ल के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली। हर्ष यादव (9) और समीक्षा चौधरी (10) को विद्यालय का स्पोर्ट कैप्टन चुना गया। स्नेहा श्रीवास्तव (11) और वीर प्रताप (9) को सीसीए कैप्टन, रोहन यादव (9), प्रियंका मिश्रा (10), अमन यादव (10), कंचन साहू (11), प्रीति चौरसिया (9), आरोही सिंह (10) को हाउस कैप्टन के पद के लिए चुना गया।
इस अवसर पर प्रवीण त्रिपाठी ने सभी पदाधिकारियों को बैज पहनाया और प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बच्चों को उनके लोकतांत्रिक पदों पर चुने जाने की बधाई देते हुए उनके जिम्मेदारियों के बारे में बताया और उनके समुचित निर्वहन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिवानी सिंह, विकास राय, सुधा पांडे, ज्योति पाठक, सुभ्रा नायक, लाल जी गुप्ता, देवेंद्र प्रताप, गिरिजेश गौतम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा