Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

लगातार दूसरे दिन तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए महिला घायल मौके पर पहुँचे वनकर्मी

Spread the love

सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत कुरकुरी कुआ में दोपहर करीब 3 बजे लक्ष्मीना पत्नी चौथी उम्र 47 वर्ष घर के बगल में पड़ोस के खेत मे काम कर रही थी जहाँ पर पहले से घात लगाए तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया महिला के शोर मचाने पर गांव की रीता देवी ने शोर मचा कर गांववालों को बुलाया तब तक तेंदुआ पास के खेतों में भाग गया ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान चहलवा प्रीतम निषाद को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे प्रीतम निषाद ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट को दी व घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया जहाँ पर महिला का उपचार करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार का कहना है की मौके पर वनकर्मी विनोद सिंह,वाचर नबी मोहम्मद, रामनाथ ने गोले पटाखे दागे व महिला को पीएचसी सुजौली इलाज के लिए भेजा गया है वही लगातार हो रहे हिंसक जानवरों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीणों का कहना है हिंसक जानवर लगातार आबादी क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैंघटना पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन का कहना है कि घायल महिला को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और प्रभावित क्षेत्र में पिंजड़ा भी लगवाया जाएगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon