बाराबंकी । जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0आदर्श सिंह ने जनपद में होली पर्व के अवसर पर कानून व शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया है कि जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी, माॅडल शाप, एफएल-9/9ए, एफएल-16/17, सीएल-2 एफएल-2/2बी की दुकानें 17 मार्च, 2022 को रात्रि 10 बजे से 19 मार्च, 2022 को प्रातः 10 बजे तक बन्द रहेगी तथा इस निर्धारित अवधि में मादक पदार्थो की बिक्री नहीं होगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।
होली पर्व के अवसर पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा