तेंदुए के हमले से महिला घायल मौके पर पहुँचे वनकर्मी
सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत कैलाश नगर में दोपहर करीब 3 बजे शांति देवी उम्र 40 वर्ष शौच के लिए पड़ोस के खेत मे गई थी जहाँ पर पहले से घात लगाए तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया बगल के खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया शोर शुनकर टाइगर जंगल मे चला गया ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान चहलवा प्रीतम निषाद को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे प्रीतम निषाद ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट को दी व घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया जहाँ पर महिला का उपचार करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार का कहना है कि सूचना मिलने पर मैं दलबल के साथ मौके पर पहुचा व गोले पटाखे जलाये व तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगाया जाएगा ।।घायल महिला को उचित लाभ दिया जाएगा प्रीतम निषाद ने बताया कि इससे पहले भी इसी गांव में तेंदुए ने 4 लोगो जख्मी किया था जिसमे एक वन विभाग का वाचर भी था लगातार हो रही कतर्निया रेंज में तेंदुए के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा