तेंदुए के हमले से महिला घायल मौके पर पहुँचे वनकर्मी
सुजौली, बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत कैलाश नगर में दोपहर करीब 3 बजे शांति देवी उम्र 40 वर्ष शौच के लिए पड़ोस के खेत मे गई थी जहाँ पर पहले से घात लगाए तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया बगल के खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया शोर शुनकर टाइगर जंगल मे चला गया ग्रामीणों ने सूचना ग्राम प्रधान चहलवा प्रीतम निषाद को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे प्रीतम निषाद ने घटना की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट को दी व घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली लाया गया जहाँ पर महिला का उपचार करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार का कहना है कि सूचना मिलने पर मैं दलबल के साथ मौके पर पहुचा व गोले पटाखे जलाये व तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगाया जाएगा ।।घायल महिला को उचित लाभ दिया जाएगा प्रीतम निषाद ने बताया कि इससे पहले भी इसी गांव में तेंदुए ने 4 लोगो जख्मी किया था जिसमे एक वन विभाग का वाचर भी था लगातार हो रही कतर्निया रेंज में तेंदुए के हमले से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।