रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
बृजमनगंज-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के बृजमनगंज के स्थित नगर पंचायत कस्बे के बैरियर चौराहे पर जहां दिनभर लोगों का आना जाना लगा रहता हैं।वहीं खाली पड़ी जमीन को कूड़े का डंपिंग बनाकर रख दिया है नगर पंचायत के लोगों ने जिससे अत्यधिक कूड़े से दुर्गन्ध उठने के कारण आने जाने वाले राहगीरों सहित आस पास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे अनेक प्रकार के संक्रमण तथा अन्य प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। परंतु यहां के जिम्मेदार तथा संबंधित अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं सम्बंधित अधिकारी ईओ अवध प्रकाश सिंह से जानकारी प्राप्त करना चा हा तो मोबाइल फोन स्वीच आफ रहा।इसी प्रकार थाना रोड स्थित गली की क्षतिग्रस्त सड़कें व थाने के शौचालय एवं सडक़ से सटे पुरानी नाली के टूटे हुए ढक्कन से निकले हुए लोहे के राड कभी भी किसी बड़े खतरे को दावत दे सकते हैं।इस गली से जहां लोगों का आना जाना लगा रहता हैं गंदगी देखकर ऐसा मालूम होता है कि इस गली में सफाई नही के बराबर होती है।जहां थाने की गली में गंदगी का अंबार दिखा वहीं जाम एवं क्षतिग्रस्त नालियां अपनी कहानी खुद बयां कर रही हैं। जहां गली के छोटे छोटे बच्चे खेलते रहते है उनके परिजनों को क्षतिग्रस्त नाली में गिर जाने का खतरा बराबर बना रहता है वहीं यदि कोई शाम होने के बाद थाने की गली से आता जाता हैं तो यदि उसका ध्यान नीचे नहीं पडा तो वह घटना का शिकार हो सकता हैं।इस संबंध में कई बार नगर पंचायत अधिकारी को सूचना दी गई।परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ।स्थानीय नागरिक दिलीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि हमें अपने बच्चों पर बराबर नजर रखनी पड़ती हैं कि नाली में कहीं न गिर जाये। बीते दिनों नारायनपुर निवासी कुबेर उर्फ टिक्की उसी नाली में गिर जाने से काफी चोट लगी थी।थाने के पुलिस प्रशासन के लोगो का भी देर रात ड्यूटी पर आना जाना लगा रहता है उन्होंने मीडिया के माध्यम से इस समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने की अपील की।इन्हीं सब समस्याओं को लेकर क्षेत्र के युवा नेता एवं भावी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी शशि भूषण अग्रहरी ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द इस सम्बन्धित कार्यों का निराकरण नहीं होता है तो हम उपजिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक समस्याओं को उजागर करने का काम करेंगे और ज्ञापन देकर सम्बंधित मामले से अवगत कराएंगे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं