रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
सिसवा–महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के सिसवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेम सागर पटेल के किले को धवस्त करने व भाजपा के सुपड़ा साफ कर देने का दम्भ भरने वाले और भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने वाले सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल बहुत ही बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं। भाजपा के प्रेम सागर पटेल ने उन्हें 63256 मतों के भारी अंतराल से हरा दिया है।इसके पूर्व सन् 2017 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिवेंद्र सिंह उर्फ शिव बाबू को 68186 मतों से पराजित कर दिया था ।मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विधानसभा में 38 9066 मतदाताओं में से 25 47 33 लाख मतदाताओं ने मतदान किया था अकेले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सागर पटेल ने 1273 96 मत पाकर विजय श्री हासिल की वहीं पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल 64 140 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। और बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भैया को 33 376 मतों से संतोष करना पड़ा आपको बताते चलें कि सिसवा विधानसभा में 12 प्रत्याशी मैदान में थे परंतु भाजपा सपा और बसपा को छोड़कर कोई भी प्रत्याशी 20000 हजार वोटों का आंकड़ा पार न कर सका कुछ तो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित