Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जंगल के निकट गए ग्रामीण का बाघ ने किया शिकार

Spread the love

नेपाल बॉर्डर पर बाघ ने घटना को दिया अंजाम।

मोतीपुर बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कटियारा बीट में शनिवार को बाघ ने एक ग्रामीण का शिकार कर लिया। बाघ कतर्निया जंगल का है या नेपाल का इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग शुरू कर दी है।बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के बर्दिया फकीरपुरी गांव निवासी अवधराम (49) पुत्र बदलूराम शनिवार सुबह कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल के निकट खेत को गया हुआ था। सुबह 11.45 बजे के आसपास रेंज के कटियारा बीट में जंगल से निकले बाघ ने अवधराम पर हमला कर दिया। बाघ ने अवधराम का कुछ ही देर में शिकार कर मांस खा लिया है। काफी देर बाद अवधराम घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार टीम के साथ कटियारा बीट पहुंचे तो ग्रामीण का क्षत विक्षत शव मिला।वन क्षेत्राधिकारी ने डीएफओ आकाशदीप वधावन को घटना से अवगत कराया। डीएफओ ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत हुई है।वन कर्मी क्षेत्र में कांबिंग कर रहे हैं। मृतक आश्रित को त्वरित अहेतुक सहायता के लिए पांच हजार रूपए दिए गए हैं।जबकि पांच लाख रुपए आपदा प्रबंधन से दिया जायेगा।बाघ किस जंगल का, इसको लेकर संशय व्याप्त है। इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि जहां पर बाघ का हमला हुआ है। वह भारत नेपाल का सीमा है। इसके साथ ही कतर्नियाघाट के साथ नेपाल का रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क भी उस पार है। ऐसे में बाघ नेपाल का है कतर्निया जंगल का है।इसकी अभी जानकारी नहीं हो सकी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon