कार्यकर्ताओं संग बैठक में सपा नेता अब्दुल जीशान ने जताया आभार सभी से पार्टी हित में एकजुट रहने की अपील की।
कार्यकर्ता ही हैं हमारी ताकत।कार्यकर्ताओं का सम्मान रहेगा बरकरार। लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेंगे सपा कार्यकर्ता – अब्दुल जिशान सपा नेता।
मिहींपुरवा/बहराइच- विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल व्याप्त है। लोकतंत्र के महापर्व में जीत दर्ज कराने वाले प्रत्याशी खुशी का प्रदर्शन कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर अन्य प्रत्याशी अपने अपने कार्यकर्ताओं संग बैठ कर निराशा दूर कर उनका उत्साहवर्धन करने में लगे है।इसी क्रम में शनिवार को सपा नेता अब्दुल जीशान के आवास पर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर मटेरा विधानसभा सीट से सपा की मारिया शाह के विजय होने की बधाई दी गयी तथा बहराइच सदर सीट से समाजवादी पार्टी की बेहतरीन लड़ाई लड़़ने हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान की ओर से आर्थिक रुप से कमजोर नगर क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता अन्नू गुप्ता को मोबाइल भेट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।बैठक में सपा नेता अब्दुल जीशान ने कहा कि कार्यकर्ता ही हम सबकी ताकत है हम सभी को एकजुट रहते हुए जनसेवा कार्य में लगे रहना है उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान हमेशा बरकरार रखा जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी सिपाही पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेंगे।इस मौके पर सपा नेता अब्दुल जीशान, गुलरेज़ चौधरी, मयंक मिश्रा, हर्षित त्रिपाठी, आफाक अहमद उर्फ बाबू, अन्नू गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, दीपक सिंह, विशाल पाठक, मोहित बाबा समेत काफी लोग मौजूद रहे।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि