Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

बाराबंकी ।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर प्रभारी पंकज कुमार सिंह व पुलिस टीम द्वारा दो शातिर लुटेरों- रोहित वर्मा उर्फ महाकाल पुत्र मोतीलाल वर्मा निवासी मल्लपुरवा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती, अभिषेक तिवारी पुत्र शिवसंकर निवासी रमवापुर डकाही थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को बिन्दौरा के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे लूट का एक अदद मोबाइल फोन, लूट का मोबाइल फोन बेचने से प्राप्त कुल 3700/-रुपये व लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP46L8413 बरामद किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि दोनों अभियुक्तगण आपस में मित्र है तथा दोनों साथ-साथ रहते है और अपने शौक को पूरा करने के लिये मोबाइल लूट का अपराध करते है । लूटे गये मोबाइलों को राह चलते लोगों को बेचकर उससे मिले रूपयों से अपना शौक पूरा करते हैं । दोनो नें मिलकर अपाचे मोटर साइकिल से 02. मार्च 2022 को कल्याणी नदी से पहले डडियामऊ के पास एक महिला से रेडमी मोबाइल लूट लिया था व करीब 02 माह पहले शारदा नहर बिन्दौरा के पास एक महिला से बैग लूट लिया था जिसमें सैमसंग गैलेक्सी का एक मोबाइल व बैंक का एटीएम था, जिसे कैसरगंज के पास एक अज्ञात व्यक्ति को बेचकर मिले रुपये को आपस में बांट लिया था। उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना मसौली पर क्रमशः मु0अ0सं0 84/22 धारा 392/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 19/22 धारा 392/411 भादवि पंजीकृत है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon