बंदर ले चुके हैं एक महिला की जान
बंदरों के हमलों में कई लोगों के हाथ और पैर टूटे अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल
जिम्मेदारों ने साधा मौन, नहीं हो रही कोई कार्यवाही
रिपोर्ट-बी डी पाठक
संतकबीरनगर।नाथनगर ब्लाक के न्याय पंचायत खिरिया व आसपास के कई गांव में बंदरों के जानलेवा हमलों से लोग दहशत में है आज सुबह लगभग 10:00 बजे चंदन पुत्र श्याम नारायण गौड़ किसी कार्य वश साइकिल से गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से जा रहा था अचानक पेड़ से कूदकर बंदर ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया खिरिया ग्राम सभा के अंतर्गत अभी हाल ही में अखिलेश पाठक पुत्र अनिरुद्ध पाठक के ऊपर बंदर ने हमला कर दिया था जिसमें उनका कंधा फैक्चर हो गया वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे इसी प्रकार विजय गौड़, प्रेम नारायण पाठक आदि कई ऐसे लोग हैं जिस पर बंदर जानलेवा हमला कर चुके हैं अभी हाल ही में चक महुआ निवासी रामा पांडे की पत्नी को बंदरों ने छत से धक्का दे दिया था जिसमें उनकी जान चली गई इसी प्रकार मोलनापुर निवासी विमलेश पुत्र अच्छेलाल अग्रहरि के ऊपर बंदरों ने हमला कर दिया था जिसमें विमलेश का पैर टूट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गया थाl
खिरिया व आस-पास के गांव में बंदरों का इस कदर आतंक है लोग अपने घर की छतों पर बिना डंडा भाला लिए नहीं जा रहे हैं उन्हें डर है बंदर कब कहां से हमला कर देंगे यह कोई नहीं जानता है सबसे ज्यादा डर तो बच्चों को लेकर है इस तरह रोजाना खिरिया जमुनी चक महुआ मोलनापुर कड़सर आदि गांव में बंदर किसी न किसी के ऊपर जानलेवा हमला कर रहे हैं यदि इसी तरह बंदरों के जानलेवा हमला होते रहे तो कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठेंगेl इस इस मौके पर राहुल पाठक दीपक पाठक आकाश पाठक प्रशांत पाठक सर्वेश पाठक पवन पाठक दीपक गौड़ सूरजगौड़ भागीरथी गौड़ नीलेश गौड़ दिनेश गौड़ श्रीपत गौड़ रामपत गौड़ दुर्गावती लक्ष्मीना लालचंद शर्मा भभूति गौड़ मोहन गौड़ गणेश गौड़ आज तमाम लोग मौजूद रहे l
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।