· जिलाधिकारी द्वारा ‘’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलायी गयी शपथ।

संत कबीर नगर। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के दिये गये निर्देशों के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की 146वीं जयन्ती उत्साह, उमंग एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत जनपद में मनायी गयी, जिसमें पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेती हूं“।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राम आसरे, डिप्टी कलेक्टर डा0 रवीन्द्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश सिंह यादव,प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी ने भी प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों तथा सभी तहसीलों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का आयोजन किया गया।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।