संतकबीरनगर।थाना महुली पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त नाम पता सचिन सिंह पुत्र स्व0 सिद्धप्रताप सिंह निवासी ग्राम झुड़िया बाबू थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गॉजा के साथ गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 306/21 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 छोटेलाल, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर राव, का0 राजन, का0 विवेक ।
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त नाम पता सुमन पुत्र वगेदु निवासी कुशहरा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर को 600 ग्राम अवैध गॉजा के साथ गिरफ्तार कर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 202 / 21 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 रामसूरत यादव, हे0का0 धर्मनाथ यादव, का0 कृष्णनारायाण गौड़ ।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।