संतकबीरनगर।पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन में जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर होने वाले अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 338/2021 धारा 363/366/323/504/376(ग) भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त नाम पता मुकेश पुत्र हरिराम निवासी करहीं थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 21.10.2021 को वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना दुधारा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता पूर्वक उक्त आरोपी अभियुक्त को थाना दुधारा पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी चौकी बाघनगर उ0नि0 वनोद यादव हमराह
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।