बाराबंकी । तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत रामनगर में गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में एक दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समागम संत भगवानानंद व महेंद्र योगी की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भजन गायक नीरज मिश्रा ने गाए जा गाए जा प्रभु के गीत गाए जा से प्रारंभ किया। भजन सुनकर श्रोता काफी भाऊक हुए। मुख्य वक्ता श्री कृष्ण चरित्र मानस के रचयिता डॉ महेंद्र योगी ने आध्यात्मिक सत्संग समारोह में आए हुए सत्संग प्रेमियों से कहा कि राम भरोसा भारी जगत में सुखकारी। द्रोपदी सेवरी प्रहलाद ने प्रभु पर भरोसा किया और प्रभु आए उनका कल्याण किया। जिस प्रकार से मनुष्य अपने बच्चे माता पिता पत्नी के प्रति प्रेम करता है उसी प्रकार से यदि परमात्मा से प्रेम करें तो वह प्रकट हो जाएगा। प्रेम से ही परमात्मा की प्राप्ति का सरल उपाय है। प्रेम के द्वारा ही परमात्मा के दर्शन प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रेम के द्वारा ही मीरा सेवरी राधा ने प्रभु के साक्षात्कार दर्शन किए। इसके अतिरिक्त बाबा रघुनाथ दास तुलसीदास कबीर सूरदास रामानंद विधु रानी विवेकानंद इत्यादि संतों के उदाहरण भी प्रस्तुत किए जिनको सुनकर सत्संगी काफी भाउक दिखे। आध्यात्मिक सत्संग समारोह में पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक डॉ कृष्ण बिहारी शुक्ला सोमकार सिंह आरती तिवारी प्रज्ञा तिवारी नागेंद्र बाजपेई अशोक तिवारी नीरज मिश्रा रमेश चंद्र तिवारी द्वारिका प्रसाद संतोष बाजपेई सुरेंद्र शुक्ला गोपाल गुप्ता महेंद्र तिवारी प्रखर तिवारी मोनू सिंह सजल डॉ संजय तिवारी मोहन शुक्ला संतोष गुप्ता संजीव गुप्ता मोहन शुक्ला प्रदीप सिंह शिक्षक जगदंबा प्रसाद शुक्ला मोनू तिवारी के अतिरिक्त काफी संख्या में सत्संग प्रेमी श्रोता गण उपस्थित रहे।
राम भरोसा भारी जगत मे सुखकारी- महेंद्र योगी

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित