बाराबंकी ।जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर प्रभारी सुरेश कुमार पांडे व पुलिस टीम द्वारा एक शातिर लुटेरा- अंकित पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय निवासी पानी की टंकी के पास उत्तर टोला बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को ओबरी जंगल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे लूट के दो अदद मोबाइल फोन, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल यूपी 41 ए यू 7022 बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-225/2022 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है व दो दिन से मोटर साइकिल से मोबाइल लूट की घटना कारित कर रहा था। अभियुक्त द्वारा 06. मार्च.2022 को दीवानी कचेहरी गेट के सामने एक व्यक्ति से मोबाइल इनफिनिक्स मॉडल नोट 11 लूटा था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 223/2022 धारा 394 भादवि व दिनांक 07.03.2022 को कुरौली चौराहे के पास मेयो हास्पिटल/कॉलेज से वापस आ रही महिला से MI कम्पनी का मोबाइल लूटा था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 224/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित