सुजौली, बहराइच । थाना सुजौली क्षेत्र के सब स्टेशन कैलाशपुरी अंतर्गत ग्राम सीताराम पुरवा गांव के जबदा के पास विद्युत तार गिरे होने के कारण बांकेलाल पुत्र पतिराम को करंट लग गया, पतिराम को सिर,पीठ और हाथ मे करेंट लग गया जिससे पतिराम गंभीर रूप से घायल हो गया,ग्रामीणों ने पतिराम को प्राइवेट क्लीनिक पहुचाया और जहाँ उसका उपचार हो रहा है घायल पतिराम ने बताया की वो साइकिल से खेत जा रहा था रास्ते में विद्युत तार पड़ा था जिससे वह टकरा गया और उसको करंट लग गया ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विद्युत कर्मियों को दी विद्युत कर्मियों ने आकर विद्युत लाइन को दुरुस्त किया पीड़ित बांकेलाल ने मुआवजे की मांग की है
विद्युत करंट लगने से युवक हुआ घायल



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा