Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक कन्टेनर वाहन से 03 कुन्तल 21 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Spread the love


रिपोर्ट-अरविंद कुमार

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के नेतृत्व मेंथाना कसया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान STF प्रभारी मय टीम आ गये जिनके द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 लखनऊ उ0प्र0 के द्वारा वांछित/ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के उदेद्श्य से निर्देशित किया गया, इसी क्रम में अमित कुमार नागर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है, जिसके दृष्टिगत हम लोगो की संयुक्त टीम द्वारा अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में चर्चा की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक वांछित/ईनामिया अभिुयक्त किसी वाहन से सड़क मार्ग द्वारा बिहार प्रान्त से होकर पूर्वी उ0प्र0 में आने की सम्भावना है। इस सूचना पर विश्वास कर हम लोगों को बिहार की तरफ जाने वाले एन0एच0-28 जनपद कुशीनगर स्थित अभिनायकपुर सर्विस लेन पर एक बड़ा कन्टेनर गोपालगंज, बिहार के तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। मौके पर उपस्थित समस्त पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेराबन्दी करते हुये कन्टेनर को रोकने का इशारा किया, जिस पर चालक द्वारा हिचकिचा कर कन्टेनर को भगाने का प्रयास किया गया किन्तु पूर्व से ही मार्ग अवरोधक लगा होने के कारण उसका कन्टेनर रूक गया रूकते ही चालक द्वारा भागने का प्रयास किया कि भारी पुलिस बल होने के कारण उसे रोक लिया गया। उसके भागने व घबराने का कारण पुछने पर उसने बताया कि साहब मेरे इसी कन्टेनर में बनी हुयी केबिन के पास कैविटी में गांजा रखा है, मौके पर कैविटी से कुल -21 अदद गांजे के पैक बंडल बरामद हुये। बरामद कन्टेनर का नं0-DD-01-E-9914 लगा हुआ है जिसका वास्तविक नम्बर GJ-01-CT-7326 है। बरामद उपरोक्त ड्राईविंग लाईसेंस न0-MH 0220090091706 के बारे में बताया कि यह लाईसेंस मैने फर्जी बनवाया है जिसका प्रयोग मेरे द्वारा गुमराह करने के उद्देश्य से किया जाता है। उपरोक्त कन्टेनर के कागजात मांगने पर दिखाने में कासिर रहा। पकड़े गये कुल 3 कुन्तल 21 किलो 600 ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर अभियुक्त 1.रामबाबू राजभर पुर स्व0 मनस राजभर निवासी पुरौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी 2.सुरेन्द्र राय पुत्र शिवनन्दन राय सा0 बहरमपुर शैस्तापुर जनपद वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/2022 धारा 8/21/23(ग) NDPS एक्ट व 471/473 भादवि व 207 एम0वी0एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon