रिपोर्ट-श्याम सुन्दर विश्वकर्मा
खड्डा,कुशीनगर। के तहसील पडरौना के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ जगत जननी मां अंबे अनहरी जगदंबा के स्थान पर
यज्ञकर्ता शेषनाथ राय ने छठी बार यज्ञ कराने का कार्य आरम्भ किया।

जिसमें खुले 1151 कन्याओं को अपने पास से वस्त्र देकर के यज्ञ कराने का कलश यात्रा आरम्भ हुआ। आचार्य दिनेश नाथ तिवारी, प्रद्युमन पाठक, रानू पाठक,दुर्गादत्त उपाध्याय, गिरजेश पाण्डेय, सुनील ओझा, अखिलेश पाठक, शत्रुधन चौबे, वशिष्ठ त्रिपाठी
सहयोगी लाल बाबू मिश्रा, सुभाष राजभर,जंगी विश्वकर्मा, रामकिशुन, शंकर गुप्ता, भोली पाल, दीनानाथ साहनी, मालख भारती, जोगिंदर साहनी, फेकू सिंह , कुल कन्याएं 1151 की संख्या में भाग ली सभी कन्याओं को अपने पास से वस्त्र देकर यज्ञ करता ने यज्ञ कराएं सभी कन्याओं का वस्त्र एक ही रंग का है



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।