Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

होली पर्व को शांतिपूर्वक पर्व की तरह मनाएं : दिनेश दुबे

Spread the love

बाराबंकी । कोतवाली रामनगर पर आगामी होने वाले होली के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक तहसीलदार रामनगर सुरेंद्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे की उपस्थिति में आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारी रामनगर ने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि होली के पावन पर्व को शांतिपूर्वक मनाएं। आप सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं आप सभी लोगों ने विधानसभा चुनाव बड़ी ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। अभी 10 मार्च को मतगणना होने के बाद जीते प्रत्याशियों द्वारा किसी प्रकार का कोई जुलूस न निकाला जाए। जनता के निर्णय को स्वीकार करें। जिस प्रकार से जिस परंपरा से आप लोग अपना त्यौहार मनाते हैं उसी प्रकार उसी परंपरा से आप लोग अपना रंग खेलकर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाएं । हमारे भारत देश में विशेष तौर पर दो ही धर्म के लोग निवास करते हैं एक सनातन धर्म जिसमें हम सभी लोग आते हैं। दूसरा इस्लाम धर्म जिसमें मुस्लिम भाई आते हैं परंतु जो हिंदुस्तान में रहता है वह हिंदू है। इस भावना को लेकर आपस में अपना त्यौहार करें तथा जिनको रंग पसंद नहीं है वह घर से बाहर न निकले। यदि परिवार में किसी प्रकार की दिक्कत आती है कोई बीमार है या कोई विशेष परेशानी है तो उसके ऊपर रंग न डालें उसका सहयोग करें। पुलिस विभाग आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी। समाजसेवी प्रभात शुक्ला ने महादेवा मेला सकुशल संपन्न कराने पर कोतवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा महादेवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडे एस एस आई रणजीत सिंह, सुंधियामऊ चौकी इंचार्ज अशोक कुमार वर्मा, एसआई रनवीर सिंह, श्री नाथ मिश्र, विश्व बंधु सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, कॉन्स्टेबल विनय वर्मा,डॉ सलीम, एडवोकेट बीडी खान, सियाराम बाबा, सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon