बाराबंकी ।समाज सेवा राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य है , जिसे आप सभी ने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में गांवों में साफ-सफाई , और शैक्षिक जागरूकता के माध्यम से सार्थक सिद्ध कर रहे हैं , यह उदगार प्राथमिक विद्यालय , बरियारपुर की प्रधानाचार्या सुश्री प्रियंका वर्मा ने राम नगर पी जी कालेज , रामनगर , बाराबंकी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन के बौद्धिक सत्र के दौरान व्यक्त किये । इसके पूर्व शिविर के चतुर्थ दिवस पर एन एस एस द्वारा गोद लिए गांव बरियारपुर में प्रातः कालीन सत्र में शिवरार्थी स्वयं सेवक छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया । प्रमुख रूप से झडुल्ले दास मन्दिर परिसर एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर की सफाई की गई । शिविर कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ मनोज कुमार सिंह एवं डॉ राम कुमार सिंह के नेतृत्व में सन्चालित हो रहा है । कार्यक्रम में झडुल्ले दास मन्दिर के मुख्य पुजारी हरिकेश महराज , प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर की अध्यापिका कुम कुम मिश्रा , राजेश यादव , अंकिता मौर्या , अरूण लता , सरिता यादव , विशाल मौर्या , प्रद्युम्न त्रिवेदी , दीपक कुमार , अंशिका सिंह , शैलजा सिंह , महिमा मौर्या , तनु पाठक , शालू पाण्डेय , हर्षिता सिंह आदि स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
समाज सेवा राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख लक्ष्य



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा