👉डीएम व एसपी जनपद में भ्रमण कर मतदान कार्यो का लेते रहें जायजा।
👉जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पूर्ण कराया मतदान।
👉जनपद में कुल 54.39 प्रतिशत हुआ मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी।
संतकबीरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के छःठवें चरण का मतदान 03 मार्च 2022 (वृहस्पतिवार) को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की देख-रेख में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ और निर्धारित समय तक लाइन में लगे मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सांयकाल तक करके समाप्त हुआ। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 06 बजे तक तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 54.39 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 312-विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल में 52.73 प्रतिशत, 313-विधानसभा खलीाबाद क्षेत्र में 54.56 प्रतिशत और 314-विधानसभा धनघटा (अ0जा0) क्षेत्र में 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद में कुल 54.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ एवं जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्त होने तक जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा भ्रमणशील रहते हुए जनपद मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क में रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सभी जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान जनपद के किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये लगातार प्रयास जारी रखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान विकलांग मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित भी किया जाता रहा।
आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये वेबकास्टिंग रूम व कन्ट्रोल से जनपद के सभी बूथों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकातयों का निस्तारण त्वरित गति से उनके द्वारा सम्बन्धित से कराया गया।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बल के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथों का सघन भ्रमण कर पूरे दिन प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। जनपद में मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने भ्रमण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षा बलों के साथ शील्ड सभी ईवीएम व वीवी पैट तथा बची स्टेशनरी आदि निर्धारित काउन्टर पर जमा कराना सुनिश्चित करें।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश