बहराइच ।
सीमावर्ती क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.03.2022 को हेड कांस्टेबल विजय शंकर सिंह ,लक्ष्मण गोड के द्वारा देखभाल क्षेत्र , तामिला कागजात के दौरान बन्धा पुलिया ग्राम भगवानपुर करिंगा के पास समय 13.30 बजे 21 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक अदद नाजायज चाकू के साथ अभियुक्त उदयराज पुत्र घिन्नी S/O सत्यदीन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी प्रहलाद गाँव दाखिला भगवानपुर करिंगा, थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना में मुकदमा अपराध संख्या 66/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 67/2022 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया ।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा